स्वर कोकिला लता मंगेशकर 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह गईं थीं। कुछ दिन पहले ही लता मंगेशकर की अस्थियों को नासिक में विसर्जित किया गया था। वहीं अब उनके भाई हृदयनाथ, भतीजी रचना और भतीजे आदिनाथ ने मुंबई के पानी यानी गेटवे ऑफ इंडिया जाकर अरब सागर में भी उनकी अस्थियों को विसर्जित किया। इनके साथ फैमिली के अन्य मेंबर्स भी मौजूद थे।
#Latamangeshkar #Ashesimmersion #Mumbai